Rajouri Encounter : कश्मीर में होने जा रही जी-20 की बैठक के पहले पूरे प्रदेश में आतंकी हिंसा ने जोर पकड़ लिया है। राजौरी में शुक्रवार को हुई मुठभेड़ में सेना के 5 जवान भी शहीद हो गए जबकि सुरक्षा बलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया। मुठभेड़ के बाद जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है। पिछले 48 घंटों में 6 आतंकियों को ढेर किया जा चुका है जबकि 17 दिन में 10 जवान शहीद हो चुके हैं। सुबह विशेष बल से संबंधित सेना के 2 जवान शहीद हो गए और मेजर सहित 4 सैन्यकर्मी घायल हो गए। बाद में उधमपुर के एक अस्पताल में 3 सैन्यकर्मियों की मौत हो गई।
फिलहाल सेना इसके प्रति जानकारी नहीं देती थी कि इस विस्फोटक का इस्तेमाल, जिसके प्रति सूत्र कहते हैं कि ये राकेट लांचर का हमला था, मुठभेड़ से पहले हुआ था या मुठभेड़ के दौरान। इतना जरूर था कि 2 आतंकियों की मौत के बाद सेना सर्च अभियान को इसलिए जारी रखे हुए थी क्योंकि उसे अंदेशा था कि इलाके में बहुत से आतंकियों की मौजूदगी हो सकती है।
इससे पहले कल भी सुबह सुरक्षाबलों ने बारामुल्ला में वनिगम पायीन क्रेरी इलाके में 2 आतंकियों को ढेर कर उनसे गोला बारूद और हथियार बरामद किए थे। जबकि 48 घंटे पहले मच्छेल सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश करने वाले 2 आतंकियों को ढेर किया गया था। दोनों घुसपैठिए पाकिस्तानी नागरिक थे और बारामुल्ला में मारे जाने वाले स्थानीय नागरिक थे।