राजौरी में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया, जम्‍मू-कश्‍मीर में 48 घंटों में 6 आतंकी ढेर

सुरेश एस डुग्गर

शुक्रवार, 5 मई 2023 (12:03 IST)
Encounter in Jammu Kashmir : जम्मू कश्मीर में राजौरी के कंडी इलाके में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 2 आतंकी मार गिराए गए। राजौरी में अभियान के दौरान आतंकवादियों द्वारा किए गए विस्फोट में 2 सैन्यकर्मी शहीद, चार अधिकारी घायल हो गए। इस तरह जम्‍मू कश्‍मीर में पिछले 48 घंटों में 6 आतंकवादियों को मार गिराया गया है।
 
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में गुरुवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 2 आतंकवादी मारे गए। इससे पहले बुधवार को कुपवाड़ा में हुई मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गए थे। मुठभेड़ स्थल से एके 47 राइफल और पिस्तौल सहित आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया।
 
उल्लेखनीय है कि कश्मीर में बड़े आतंकी हमले की साजिश की खुफिया जानकारी के बाद पठानकोट से लेकर जम्मू कश्मीर तक हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। बड़े पैमाने पर आतंकियों की तलाश की जा रही है।
 
दरअसल बीते दिनों पठानकोट से लगती भारत-पाकिस्तान सीमा पर 3 संदिग्ध देखे गए थे। बीएसएफ द्वारा रोके जाने पर वे फायरिंग करते हुए फरार हो गए थे। खुफिया एजेंसी की रिपोर्टस के मुताबिक, आतंकी पुलवामा हमले की तरह ही सुरक्षाबलों के काफिले या फिर उरी आतंकी हमले की भांति किसी सैन्य शिविर को निशाना बनाने की योजना बना रहे हैं।
 
लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस, एसओजी सेना और अर्धसैनिक बलों के जवानों को राष्ट्रीय राजमार्ग पर तैनात किया गया है।
 
सूत्र बता रहे हैं कि एलओसी के पार उस कश्मीर के अग्रिम सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तानी सेना ने पांच नए लांचिंग पैड तैयार किए हैं। इन पर 30 आतंकियों को जम्मू कश्मीर में घुसपैठ के लिए तैयार रखा गया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी