अब बारामुल्ला में 2 आतंकी ढेर, 2 महीने पहले ही शामिल हुए थे आतंकी गुट में

सुरेश एस डुग्गर

गुरुवार, 4 मई 2023 (11:45 IST)
जम्‍मू। गुरुवार सुबह बारामुल्ला (Baramulla) में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों (security forces) ने उन 2 आतंकियों को मार गिराया, जो 2 महीने पहले ही आतंक की राह पर निकले थे। मारे गए आतंकियों के कब्‍जे से 1 एके 47 राइफल ((AK 47 rifle) , 1 पिस्तौल सहित आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है और तलाशी ​अभियान चलाया जा रहा है।
 
जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के बारामुल्ला में वनिगम पायीन क्रेरी इलाके में आतंकवादियों के होने की खबर मिली थी। जिसके बाद गुरुवार तड़के सुरक्षाबलों द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाए जाने पर आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी की। इसके बाद शुरू हुई मुठभेड़ में सेना और पुलिस ने 2 आतंकियों को मार गिराया। इससे पहले बुधवार को ही जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना ने एक जॉइंट ऑपरेशन के दौरान माछिल सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश करने वाले 2 आतंकवादियों को मार गिराया था।
 
कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट करते हुए बताया कि यह पुलिस और सेना का जॉइंट ऑपरेशन था जिसे 29 आरआर, सेंट्रल रिजर्व पुलिस और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मिलकर चलाया। जानकारी के मुताबिक इस वक्त घाटी में कई आतंकी संगठन सक्रिय हैं जिसका सफाया करने के लिए सुरक्षाबल तलाशी अभियान चला रहे हैं।
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी