कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा हिमपात, वर्षा की भारी कमी में कुछ सुधार होने की उम्मीद

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुरुवार, 20 फ़रवरी 2025 (14:32 IST)
snowfall in  Kashmir: श्रीनगर (Srinagar) में पर्यटक स्थलों समेत कई ऊंचाई वाले इलाकों में गुरुवार को हिमपात (snowfall) की ताजा घटना दर्ज की गई जबकि मैदानी इलाकों में बारिश (rain) दर्ज की गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इस बारिश से घाटी में वर्षा की भारी कमी में कुछ सुधार होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम के प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों के साथ-साथ बडगाम जिले के दूधपथरी में हल्की बर्फबारी दर्ज की गई।ALSO READ: कश्मीर में बर्फबारी के बीच इन राज्यों में बढ़ा तापमान, उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में गर्मी की आहट
 
80 प्रतिशत वर्षा की कमी दर्ज : उन्होंने बताया कि शोपियां के हीरपोरा इलाके और बारामुला के उरी में भी हल्की बर्फबारी दर्ज की गई। कश्मीर में इस साल ज्यादातर शुष्क सर्दी की वजह से जनवरी व फरवरी के महीनों में लगभग 80 प्रतिशत वर्षा की कमी दर्ज की गई।ALSO READ: ग्लोबल वार्मिंग से बढ़ा तापमान, क्या बर्फ के लिए तरसेगा कश्मीर?
 
हम बारिश और बर्फबारी का इंतजार कर रहे थे : स्थानीय निवासी मेहराज अहमद ने कहा कि हम बारिश और बर्फबारी का इंतजार कर रहे थे, क्योंकि इस साल बारिश में कमी के कारण हम सूखे जैसी स्थिति का सामना कर रहे हैं। हम भगवान के शुक्रगुजार हैं कि थोड़ा ही सही लेकिन ताजा बर्फबारी और बारिश दर्ज की गई है। अहमद ने उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में और अधिक बारिश से लोगों को राहत मिलेगी।ALSO READ: Weather Update : इन राज्यों में हो सकती है हल्की बारिश, कहां गिरेगी बर्फ?
 
मौसम विभाग ने गुरुवार को कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी का अनुमान लगाया है। इसने कहा कि 21-23 फरवरी तक बादल छाए रहने की संभावना है, 24-25 फरवरी को छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है और 26-28 फरवरी को कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी की संभावना है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी