कश्‍मीर के पहलगाम और सोनामर्ग में गुजराती और अमेरिकी टूरिस्‍टों की मौत

सुरेश एस डुग्गर
शनिवार, 13 अप्रैल 2024 (11:25 IST)
जम्‍मू। कश्‍मीर घूमने आए एक अमेरिकी और एक गुजराती टूरिस्‍ट की क्रमश सोनामर्ग और पहलगाम में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले के सोनमर्ग में शनिवार को अमेरिका के एक पर्यटक की मौत हो गई। एक अधिकारी ने बताया कि एक विदेशी पर्यटक लाना मैरी (61) पत्नी ज्योफ चार्ल्स निवासी संयुक्त राज्य अमेरिका को होटल विलेज वॉक सोनमर्ग में अचानक बीमार हो गई।

ALSO READ: पीएम मोदी का वादा, जम्‍मू कश्‍मीर में जल्‍द होंगे चुनाव, राज्‍य का दर्जा भी देंगे
 
इलाज के लिए पीएचसी सोनमर्ग ले जाया गया : उन्होंने बताया कि लाना को गंभीर हालत में इलाज के लिए पीएचसी सोनमर्ग ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि चिकित्सीय कानूनी औपचारिकताओं के लिए शव पीएचसी सोनमर्ग में पड़ा हुआ है जबकि आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। दूसरी ओर अधिकारियों ने बताया कि गुजरात के रहने वाले एक पर्यटक की शनिवार को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।

ALSO READ: जम्‍मू कश्‍मीर में लोकतंत्र में महिलाओं की भागीदारी 48.9%, क्या किसी महिला को मिलेगा टिकट?
 
गुजराती महिला की मौत : मिलने वाले समाचारों में कहा गया है कि 63 वर्षीय महिला जिसकी पहचान गुजरात निवासी महेश की पत्नी वांगिकर अनाघा के रूप में हुई है, पहलगाम के एक होटल में रह रही थी। आज शनिवार सुबह वह बेहोश हो गई और उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एक अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख