गुलमर्ग हमले में 3 से 4 आतंकवादी शामिल, सर्च ऑपरेशन दूसरे दिन भी जारी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शनिवार, 26 अक्टूबर 2024 (15:17 IST)
Gulmarg news in hindi : जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग सेक्टर में सेना के काफिले पर हुए घातक हमले में 3 से 4 आतंकवादियों के शामिल होने का संदेह है। सेना के काफिले पर हुए इस हमले में 2 सैनिकों सहित चार लोगों की मौत हो गई थी। शनिवार सुबह तलाशी अभियान दोबारा से शुरू किया गया।
 
बारामूला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मोहम्मद जैद मलिक ने उत्तरी कश्मीर जिले में संवाददाताओं को बताया कि वहां से हमें जो साक्ष्य मिले हैं उनके अनुसार इस हमले में तीन से चार आतंकवादी शामिल थे।
 
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बल गुलमर्ग में बाबा रेशी और वन क्षेत्रों के साथ-साथ इसके सामने बसे इलाकों में तलाशी अभियान चला रहे हैं। एसएसपी ने बताया कि हमले से पहले सुरक्षाबलों ने प्राप्त सूचनाओं के आधार पर बारामूला जिले के पट्टन-क्रीरी इलाके में आतंकवादियों की तलाश की।
 
गुलमर्ग सेक्टर में सेना के काफिले पर बृहस्पतिवार को हुए हमले में दो सैनिक और सेना के दो पोर्टर मारे गए थे, जबकि एक अन्य पोर्टर और एक सैनिक घायल हो गए थे।
 
आतंकवादियों ने पर्यटक स्थल गुलमर्ग से छह किमी दूर बोटा पाथरी क्षेत्र में सेना के एक वाहन पर उस समय गोलीबारी की थी जब वे अफरवत रेंज में नागिन पोस्ट की ओर जा रहे थे।
 
सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में और गुलमर्ग सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के आसपास शुक्रवार को बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान के लिए ड्रोन और हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया।
 
अधिकारियों ने बताया कि हमले के पीछे आतंकवादियों का पता लगाने और उनको निष्क्रिय करने के लिए शुरू किए गए तलाशी अभियान में सुरक्षा बल मानवीय और तकनीकी खुफिया जानकारी का भी उपयोग कर रहे हैं। पुलिस और सेना के वरिष्ठ अधिकारी इस अभियान की निगरानी कर रहे हैं।
 
यह क्षेत्र पूरी तरह से सेना के नियंत्रण में है और हाल ही में ऐसी खबरें सामने आई थीं कि एक आतंकवादी समूह ने गर्मियों की शुरुआत में यहां घुसपैठ की थी और अफरवत रेंज के ऊंचे इलाकों में शरण ली थी।
Edited by : Nrapendra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी