पाकिस्तान ड्रोन से गिराए गए बच्चों के लंच बॉक्स, अंदर थे टाइमर लगे IED

मंगलवार, 7 जून 2022 (11:13 IST)
जम्मू। पुलिस ने जम्मू जिले के सीमावर्ती इलाके में हवाई मार्ग से विस्फोटकों की तस्करी के एक नए प्रयास के तहत ड्रोन से गिराए गए लंच बॉक्स में 3 चुंबकीय आईईडी बरामद किए हैं। आईईडी को निष्क्रिय कर दिया गया है।

ALSO READ: 2 दिन बाद मिले 4000 से कम कोरोना संक्रमित, महाराष्‍ट्र और केरल में मिले 70 फीसदी नए मरीज
जम्मू के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) मुकेश सिंह ने बताया कि खाने के डिब्बों के अंदर पैक किए गए आईईडी अखनूर सेक्टर में कानाचक के कांटोवाला-दयारन इलाके से बरामद किए। इन आईईडी में टाइमर सेट किए गए थे।
 
बीएसएफ के जवानों ने सोमवार की रात को जम्मू जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा पर ड्रोन जैसी वस्तु की आवाज सुनकर कुछ देर के लिए गोलीबारी की। आवाज से संदेह हुआ कि एक ड्रोन इधर-उधर उड़ रहा है। पुलिस की एक टीम को तुरंत तैनात किया गया और उन्होंने क्षेत्र में ड्रोन रोधी मानक संचालन प्रक्रिया का पालन किया।
 

The payload attached to the drone was brought down. The payload contained 3 magnetic IEDs packed inside the children's tiffin boxes with a timer set to different timings. The IED has been deactivated and diffused through a controlled explosion. A case has been registered. pic.twitter.com/Mdw9eSry82

— ANI (@ANI) June 7, 2022
एडीजीपी ने बताया कि रात करीब 11 बजे सुरक्षा बलों ने कानाचक के दयारन इलाके में ड्रोन देखा और उस पर फिर से गोलीबारी की। उन्होंने कहा कि ड्रोन से जुड़े पेलोड को नीचे लाया गया, लेकिन ड्रोन को गोली नहीं लग पाई।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी