जम्मू कश्मीर के कठुआ में पाकिस्तान से घुसा ड्रोन, पुलिस ने मार गिराया

Webdunia
रविवार, 29 मई 2022 (12:09 IST)
जम्मू। जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में रविवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा पार से एक पाकिस्तानी ड्रोन भारतीय सीमा में घुस आया। हालांकि कुछ ही देर बाद पुलिस ने पेलोड युक्त इस ड्रोन को मार गिराया गया।
 
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि तलाशी दल ने सुबह राजबाग थाना क्षेत्र के तल्ली हरिया चक इलाके में सीमा पर एक ड्रोन की गतिविधि देखी और उस पर गोलीबारी की। उन्होंने कहा कि जमीन से दागी गई गोली लगने के बाद ड्रोन नीचे गिर गया।
 
ड्रोन के साथ एक पेलोड जुड़ा हुआ है और बम निरोधक दस्ता इसकी जांच कर रहा है। सीमा पार से लगातार हो रही ड्रोन गतिविधियों को रोकने के लिए तलाशी दल को इलाके में भेजा गया था।

जम्मू के अतिरिक्त पुलिस महानिदेश (एडीजीपी) मुकेश सिंह ने कहा, 'रविवार तड़के कठुआ जिले के राजबाग इलाके में मारे गए ड्रोन से सात चुंबकीय बम और सात यूबीजीएल ग्रेनेड बरामद हुए हैं।'

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख