क्‍या मौलाना इकबाल आतंकी थे, पाकिस्तानी गोलाबारी में हुई मौत, पुलिस ने किया यह खुलासा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुरुवार, 8 मई 2025 (19:46 IST)
Jammu Kashmir News : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बृहस्पतिवार को कहा कि पुंछ में पाकिस्तान की ओर से भारी गोलीबारी में जान गंवाने वाले लोगों में शामिल मौलाना इकबाल आतंकवादी नहीं बल्कि एक सम्मानित धार्मिक व्यक्ति थे। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने विभिन्न मीडिया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित उन खबरों को आधारहीन और भ्रामक बताते हुए यह स्पष्टीकरण जारी किया है, जिनमें दावा किया गया था कि इकबाल एक कुख्यात आतंकवादी था और सीमा पार भारतीय सशस्त्र बलों के मिसाइल हमले में मारा गया है।
 
पुलिस ने एक बयान में कहा, इस तरह की फर्जी खबर प्रसारित करने में लिप्त पाए जाने वाले किसी भी मीडिया संस्थान, पत्रकार या व्यक्ति के खिलाफ कानून के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मंडी तहसील के बैला गांव के निवासी इकबाल की बुधवार को पुंछ शहर में उनके मदरसे जिया-उल-उलूम पर मोर्टार का गोला गिरने से मौत हो गई थी।
ALSO READ: LoC के पार पाकिस्तानी सेना का एक तोपखाना रेजिमेंट बैटरी पूरी तरह से तबाह
जिले में एक गुरुद्वारा और एक मंदिर भी पाकिस्तान की अंधाधुंध गोलाबारी की चपेट में आ गया, जिसमें एक सैनिक, चार बच्चे और दो महिलाओं समेत 13 लोगों की जान चली गई। बयान में कहा गया है, पुंछ पुलिस इस तरह के झूठे दावों का दृढ़ता से खंडन करती है।
 
मृतक (इकबाल) क्षेत्र में सम्मानित धार्मिक व्यक्ति थे और उनका किसी भी आतंकवादी संगठन से कोई संबंध नहीं था। ऐसी संवेदनशील घटनाओं की गलत रिपोर्टिंग से न केवल अनावश्यक दहशत फैलती है, बल्कि मृतक की गरिमा और शोक संतप्त परिवार की भावनाओं का भी अनादर होता है।
ALSO READ: क्या है भारत का S-400 डिफेंस सिस्टम, जिसने पाकिस्तान के मिसाइल हमलों को किया नाकाम
इसमें सभी मीडिया कर्मियों और प्लेटफार्म को सलाह दी गई है कि वे सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित कोई भी जानकारी प्रकाशित करने से पहले आधिकारिक स्रोतों से तथ्यों की पुष्टि कर लें। (भाषा)
Edited by : Chetan Gour 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी