उधमपुर में आतंकियों से मुठभेड़, गोलीबारी में जवान शहीद

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुरुवार, 24 अप्रैल 2025 (11:41 IST)
Udhampur encounter news : जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले के डुडु-बसंतगढ़ इलाके में गुरुवार को तलाशी अभियान के बाद सुरक्षा बलों और संदिग्ध आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया। 
 
व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि विशिष्ट खुफिया सूचना के आधार पर आज उधमपुर के बसंतगढ़ इलाके में जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया। दोनों पक्षों के आमने-सामने आने पर भीषण गोलीबारी शुरू हो गई।
 
सेना ने कहा कि शुरुआती गोलीबारी में हमारा एक बहादुर जवान गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा प्रयासों के बावजूद वह बच नहीं सका।  
 
अतिरिक्‍त सुरक्षाबलों को इलाके की ओर रवाना किया गया है। फिलहाल मुठभेड़ में शामिल आतंकियों की संख्‍या के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। समाचार लिखे जाने तक दोनों ओर से गोलीबारी जारी थी। 
 
पुंछ में सर्च ऑपरेशन :  सुरक्षा बलों ने संदिग्ध आतंकवादियों को पकड़ने के लिए जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के वन क्षेत्रों में गुरुवार को घेराबंदी एवं तलाश अभियान जारी है। सेना, पुलिस और सीआरपीएफ के जवान आतंकवादियों का पता लगाने के लिए अभियान में जुटे हैं।
 
सुरक्षाकर्मियों ने जम्मू-राजौरी-पुंछ मार्ग और उससे जुड़ी मुगल रोड पर भी सतर्कता बढ़ा दी है तथा वाहनों की तलाशी ली जा रही है। ये कदम कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में आतंकवादी हमले में मंगलवार को 26 पर्यटकों के मारे जाने के बाद अपनाए गए सुरक्षा प्रोटोकॉल का हिस्सा हैं।
edited by : Nrapendra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी