जम्मू कश्मीर आतंकवादी हमले में आसिफ फौजी, सुलेमान शाह, अबू तल्हा के शामिल का संदेह है, हमले में बचे लोगों ने रेखाचित्र तैयार करने में मदद की। तीनों आतंकवादियों के कोड नाम भी थे - मूसा, यूनुस और आसिफ और ये तीनों पुंछ में आतंकी घटनाओं में शामिल थे।
मारे गए 26 लोगों के शवों को बुधवार तड़के श्रीनगर के सरकारी मेडिकल कॉलेज (GMC) लाया गया और फिर पुलिस नियंत्रण कक्ष ले जाया गया, जहां गृह मंत्री अमित शाह ने श्रद्धांजलि स्वरूप उन पर पुष्पचक्र अर्पित किए। इसके बाद शाह ने पहलगाम के बैसरन में हमले वाली जगह का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि भारत आतंकवाद के आगे नहीं झुकेगा, इस नृशंस आतंकी हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।