bitter cold in Kashmir: कश्मीर (Kashmir) में अधिकतर स्थानों पर न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) जमाव बिंदु से कई डिग्री नीचे पहुंच गया है और घाटी में ठंड का प्रकोप जारी है। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। मौसम विभाग ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से आसमान साफ है और तेज धूप निकल रही है, लेकिन घाटी के अधिकांश हिस्सों में रात के तापमान में गिरावट आई है।
घाटी के प्रवेश द्वार शहर काजीगुंड और पंपोर शहर के कोनीबल में भी न्यूनतम तापमान शून्य से 6.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया जबकि दक्षिण कश्मीर के कोकेरनाग में तापमान शून्य से 5.6 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा।
कश्मीर इस समय 'चिल्ला-ए-कलां' की चपेट में : कश्मीर इस समय 'चिल्ला-ए-कलां' की चपेट में है, जो सर्दी के मौसम की सबसे ठंड अवधि होती है। 'चिल्ला-ए-कलां' के 40 दिनों के दौरान बर्फबारी की संभावना सबसे अधिक होती है और तापमान में काफी गिरावट आती है। यह 21 दिसंबर से शुरू हुआ था। 'चिल्ला-ए-कलां' 30 जनवरी को समाप्त होगा। इसके बाद 20 दिनों का 'चिल्ला-ए-खुर्द' और 10 दिनों का 'चिल्ला-ए-बच्चा' होगा है।(भाषा)