5 members of the same family died: एक ही सप्ताह में 10 लोगों की दम घुटने से हुई मौतों ने कश्मीर को दहलाकर रख दिया है। पिछले सप्ताह भी कुलगाम (Kulgam) में एक मां-बेटे की दम घुटने से मौत हो गई थी जबकि डोडा में 3 दोस्तों की और कल देर रात भी श्रीनगर में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की दम घुटने (suffocation) से मौत हो गई।
हीटिंग गैजेट (ब्लोअर) चलाकर सो गए : बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार कमरे में हीटिंग गैजेट (ब्लोअर) चलाकर सो गए थे। वे सभी किराए के मकान में रहते थे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, वहीं पुलिस घटना की जांच में जुटी है।ALSO READ: भारतीय वायुसेना (अग्निवीर) के लिए ऑनलाइन पंजीयन 7 जनवरी से
उमर अब्दुल्ला ने जताया शोक : इस बीच मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने परिवार के 5 सदस्यों की दु:खद मौत पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है। उन्होंने शोक-संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और इस अपूरणीय क्षति से उबरने के लिए उन्हें शक्ति और धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की।
मृतकों में माता-पिता और 3 बच्चे : अधिकारियों के अनुसार मृतकों में माता-पिता और उनके 2 नाबालिग बच्चे तथा 28 दिन पहले ही पैदा हुआ एक शिशु शामिल है। परिवार के मुख्य सदस्य पिता की पहचान एजाज अहमद भट के रूप में हुई है। वह एक निजी होटल ललित ग्रैंड पैलेस में शेफ था। वह मूल रूप से बारामुल्ला जिले के उड़ी का रहने वाला था, लेकिन पिछले 2 महीनों से यहां किराए के मकान में रह रहा था।ALSO READ: लाडकी बहिन योजना को लेकर क्या बोले महाराष्ट्र के कृषि मंत्री
मकान के मालिक मुख्तार अहमद ने खुलासा किया कि उन्हें पीड़ित भट की मां ने फोन किया था कि वह अपने बेटे से संपर्क करने में असमर्थ हो रही है। मुख्तार ने कहा कि उसने मुझे फोन किया और बताया कि एजाज शाम 4 बजे से उसके फोन का जवाब नहीं दे रहा है। मैंने दूसरे किराएदार को उन्हें देखने के लिए भेजा।
मुख्तार ने बताया कि जब किराएदार ने दरवाजा खटखटाया और कोई जवाब नहीं मिला तो हमने जबर्दस्ती दरवाजा खोला और एजाज उसकी पत्नी और उनके 3 बच्चों को मृत पाया। अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध दम घुटने की वजह हीटिंग गैजेट (ब्लोअर) थी। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज श्रीनगर और अस्पताल ले जाया गया। साथ ही जांच की कार्रवाई शुरू कर दी गई।
कश्मीर की सबसे ठंडी रातों में हीटिंग उपकरणों के इस्तेमाल ने सुरक्षा संबंधी चिंताएं बढ़ा दी हैं। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि हीटिंग गैजेट्स के अनियंत्रित इस्तेमाल से कार्बन मोनोऑक्साइड का स्तर बढ़ सकता है। इससे कमरों में ऑक्सीजन की कमी हो जाती है और इससे दम घुटने की समस्या हो सकती है।
हाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के भद्रवाह कस्बे में नये साल का जश्न मनाने आए 3 युवकों की इसी तरह से मौत हो गई थी। तीनों एक गेस्ट हाउस में मृत पाए गए थे।