जन्माष्टमी (Janmashtmi) के अवसर पर पूरा देश बालगोपाल की भक्ति में लीन रहता है। इस पर्व को बहुत धूमधाम के साथ मनाया जाता है। लेकिन कोरोना काल के बीच सावधानी के साथ कदम बढ़ाने की आवश्यकता है और आप अपने घर पर ही श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को धूमधाम से मना सकते हैं। सबसे जरूरी है जन्माष्टमी के अवसर पर झांकी को खूबसूरत तरीके से सजाना। पूजा स्थल को सजाने का काफी महत्व होता है।
तो आइए जानते हैं कैसे सजाएं जन्माष्टमी पर झांकी?
भगवान के स्थल को अच्छी तरह से साफ करके वहां भगवान श्रीकृष्ण की तस्वीरों को सबसे पहले लगा दें।
बालगोपाल को उनके आभूषण पहनाएं, झूले को सजाएं, पूजा स्थल को सुंगधित फूलों के साथ सजाएं। साथ ही आप पूजा स्थल के आसपास सजावट के लिए आकर्षक पौधे भी लगा सकते हैं, जैसे गरबेरा डेजी का पौधा।
घरों में छोटी जगह पर ही दही-हांडी को लगाना न भूलें। पूजा स्थल या झांकी की सजावट दही-हांडी के बिना अधूरी है, दही-हांडी को भी अच्छी तरह से सजा लें। आप हांडी को सजाने के लिए गोल्डन लेस या फूल-पत्तियों व मोतियों को चिपकाकर सजा सकते हैं