300 bar hanuman chalisa padhne ke fayde: प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करने से मन और मस्तिष्क में आध्यात्मिक बल प्राप्त होता है। संकल्प लेकर 100 या 108 बार हनुमान चालीसा पढ़ने से आपकी मनोकामना पूर्ण होती है परंतु 300 बार हनुमान चालीसा पढ़ने से क्या होता है और इसे पढ़ने में कितना समय लगता है? कहते हैं कि जो लोग एक ही दिन में एक जगह बैठकर मंगलवार या शनिवार के दिन 300 बार हनुमान चालीसा पढ़ लेते हैं उनके 3 कार्य पूर्ण हो जाते हैं।ALSO READ: जय श्री हनुमान चालीसा | Shree Hanuman Chalisa Hindi
300 बार हनुमान चालीसा पढ़ने से होंगे 3 बड़े चमत्कार:-
1. आपके घर से भूत भाग जाएगा और हर तरह की अलाबला दूर हो जाएगी।
2. हनुमान चालीसा पढ़ते वक्त आपको महसूस होगा कि हनुमानजी कहीं आसपास ही है।
3. आपके भीतर का डर, बेचैनी, तनाव और अशांति तुरंत ही दूर हो जाएगी।
कैसे करें 300 बार हनुमान चालीसा का पाठ:-
1. 300 बार हनुमान चालीसा पढ़ने के सामान्य से नियम हैं। पहला यह कि यदि पढ़ने का संकल्प लें तो उसे पूर्ण जरूर करें।
2. संकल्प लेते समय हनुमानजी के समक्ष अपनी इच्छा या मनोकामना का प्रकट करें।
3. 300 बार हनुमान चालीसा एक ही जगह बैठकर पूर्ण करना चाहिए है।
4. 300 बार हनुमान चालीसा पढ़ते समय किसी भी प्रकार का व्यवधान न हो इसका जरूर ध्यान रखें।
5. बीच में यदि लघुशंका या शौच आदि आए तो जाकर कर सकते हैं इसके बाद पुन: पवित्र होकर आसन पर बैठ जाएं।
6. चालीसा पढ़ने के लिए पहले हनुमानजी को एक पाट पर लाल कपड़ा बिछाकर उन्हें विराजमान करें और उनका आवाहन करें।
7. इसके बाद फिर उनकी विधिवत पूजा करें और उन्हें भोग लगाएं। शुद्ध घी या तिल के तेल का दिया जलाएं।
8. पूजा करने के बाद माचिस की 300 तीली अपने बाईं ओर रख लें और फिर हनुमान चालीसा पढ़ते जाएं और एक एक तीली को उठाकर दाईं ओर रखते जाएं।
9. हनुमान चालीसा पूर्ण होने के बाद सुंदरकांड का पाठ करने के बाद समापन करें।
10. इसके बाद हनुमानजी को पुन: भोग लगाएं और फिर सभी को प्रसाद वितरण करें।
300 बार हनुमान चालीसा पढ़ने से आपमें आध्यात्मिक बल, आत्मिक बल और मनोबल बढ़ता है। इससे पवित्रता की भावना महसूस होती है। शरीर में हल्कापन लगता है और व्यक्ति खुद को निरोगी महसूस करता है। इससे भय, तनाव और असुरक्षा की भावना हट जाती है।ALSO READ: हनुमानजी ने चुकाया अपनी माता अंजनी का कर्ज, कथा जानकर हैरान रह जाएंगे