Hanuman jayanti 2023 : हिन्दू माह के अनुसार हनुमान जन्मोत्सव चैत्र मास की पूर्णिमा को है। पूर्णिमा तिथि को लेकर विद्वानों में मतभेद हैं। इसी के चलते कुछ विद्वानों के अनुसार 5 अप्रैल को और कुछ के अनुसार 6 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव मनाए जाने की सलाह दे रहे हैं। आओ जानते हैं कि यह मतभेत क्यों हैं और इसकी सही डेट क्या है।
पूर्णिमा तिथि प्रारंभ : 5 अप्रैल 2023 को प्रात: 09:21:42 से।
पूर्णिमा तिथि समाप्त : 6 अप्रैल 2023 को सुबह 10:06:36 पर।
6 अप्रैल को मनाएं हनुमान जन्मोत्सव : अधिकतर विद्वानों के अनुसार हनुमानजी का जन्मोत्सव 6 अप्रैल को मनाया जाना चाहिए क्योंकि इस दिन अभिजित मुहूर्त के साथ ही कई शुभ मुहूर्त रहेंगे। हनुमानजी की पूजा अभिजित मुहूर्त में करना शुभ मना जाता है। इसी के साथ इस दिन चित्रा नक्षत्र रहेगा। अभिजित मुहूर्त और चित्रा नक्षत्र में ही हनुमानजी का जन्म हुआ था। इसी दिन हस्त नक्षत्र के साथ ही हर्षण योग भी रहेगा।