बस इन 5 बहुत ही सरल से काम कर पा सकते हैं बजरंगबली का आशीष

हनुमान जयंती चैत्र माह की पूर्णिमा को मनाई जाती है। इस दिन श्री हनुमानजी का जन्म हुआ है। अगर आप कठिन मंत्र या जटिल प्रयोग नहीं कर सकते हैं तो 5 सबसे सरल उपाय आपके लिए हैं। 
 
1. हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी के मंदिर जाएं और बजरंगबली का कोई भी सरल मंत्र या हनुमान चालीसा का 11 बार पाठ करें।
 
2.हनुमान जी पर गुलाब की माला चढ़ाएं। हनुमान जी को खुश करने का यह सबसे सरल उपाय है।
 
3. हनुमान मंदिर में एक सरसों के तेल का और एक शुद्ध घी का दीपक जलाएं और हनुमान जी का पाठ करें।
 
4. पैसों की तंगी से जूझ रहे है तो हनुमान जयंती के दिन पीपल के 11 पत्ते पर श्रीराम का नाम लिखें।
 
5. हनुमान जी को विशेष पान का बीड़ा चढ़ाएं। इसमें सभी मुलायम चीजें डलवाएं, जैसे खोपरा बूरा, गुलकंद, बादाम कतरी आदि। 

ALSO READ: 19 अप्रैल को है हनुमान जयंती, रसीला बनारसी पान चढ़ाकर मांग लीजिए मनचाहा वरदान

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी