Jharkhand Assembly Elections 2024: झारखंड में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सहयोगी ऑल झारखण्ड स्टूडेंट्स यूनियन (AJSU) पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को अपना घोषणापत्र जारी किया जिसमें राज्य के प्रत्येक गरीब परिवार को सालाना 1.21 लाख रुपए की वित्तीय सहायता देने का वादा किया गया है।ALSO READ: झारखंड की सभा में मोदी का JMM गठबंधन पर निशाना, बताया घुसपैठिया समर्थक और माफिया का गुलाम
नौकरियों में 33 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा : आजसू पार्टी के प्रमुख सुदेश महतो ने घोषणापत्र जारी करते हुए घोषणा की कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 33 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा और उनकी सुरक्षा के लिए एक आयोग बनाया जाएगा। उन्होंने कामकाजी महिलाओं के लिए 'हॉस्टल' स्थापित करने का भी वादा किया और कहा कि प्रत्येक नागरिक को 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा कवरेज मिलेगा।ALSO READ: झारखंड में अमित शाह ने किया UCC का वादा, CM हेमंत सोरेन बोले- नहीं लागू होने दूंगा
इस तरह हुआ सीट बंटवारा : राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सीट बंटवारे के तहत आजसू पार्टी 10 सीटों पर, जनता दल (यूनाइटेड) 2 सीट पर, लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) (रामविलास) 1 सीट पर चुनाव लड़ रही है जबकि भाजपा ने शेष 68 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। झारखंड विधानसभा चुनाव 13 और 20 नवंबर को होंगे। मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।(भाषा)