धारावी में 1 लाख करोड़ की जमीन उद्योगपतियों को सौंपने की कोशिश : मोदी पर उन्होंने मुंबई के धारावी में 1 लाख करोड़ रुपए की जमीन उद्योगपतियों को सौंपने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि हम प्रधानमंत्री मोदी से नहीं डरते, वह तो अरबपतियों की कठपुतली की तरह काम कर रहे हैं। लंबे समय से जाति आधारित जनगणना की वकालत करने वाले कांग्रेस नेता ने कहा कि यह जनगणना तो होकर रहेगी। उन्होंने कहा कि जाति आधारित जनगणना भारत की तस्वीर बदल देगी। यह संस्थानों में आदिवासियों, दलितों और ओबीसी की स्थिति उजागर करेगी।
ALSO READ: घुसपैठियों को बाहर करेंगे, भ्रष्ट नेताओं को जेल भेजेंगे, झारखंड में बोले अमित शाह