Karwa Chauth 2023: मिनटों में आ जाएगा पार्लर जैसा ग्लो, इन टिप्स को करें फॉलो
glowing skin tips
भारत में हर साल करवा चौथ का व्रत बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। यह पर्व उत्तर भारत में बहुत खास होता है। इस साल करवा चौथ 1 नवंबर 2023 को मनाया जाएगा। इस पर्व में विवाहित महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं और अपने पति की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना की जाती है। किसी भी खास अवसर पर खास दिखना बहुत महत्वपूर्ण होता है। अगर आप भी इस पर्व में खास दिखना चाहते हैं तो आपको पार्लर में हजारों रूपए देने की ज़रूरत नहीं है। आप अपने किचन के सामान से भी निखरी और सुंदर त्वचा पा सकते हैं। चलिए जानते हैं इन glowing skin tips के बारे में...
1. शकर का स्क्रब
शकर का स्क्रब बनाने के लिए आपको बारीक़ पिसी हुई शकर में नारियल तेल या जैतून का तेल डाल कर स्क्रब को तैयार करना है। शकर के स्क्रब से आपकी त्वचा का रक्त संचार बढ़ेगा और डेड स्किन भी आसानी से साफ़ हो जाएगी, जिसकी मदद से आपकी त्वचा सॉफ्ट और स्मूथ लगेगी।
2. ऑयल बेस्ड क्लीन्ज़र
बाजार में कई तरह के आयल बेस्ड क्लीन्ज़र मौजूद है और घर पर भी आप तिल का तेल, नारियल का तेल, बादाम का तेल जैसे कई प्रकार के तेल से अपने चेहरे की मसाज कर सकते हैं। ऑयल आपकी त्वचा से ज़िद्दी ब्लैकहेड्स को आसानी से निकालता है और दाग को भी कम करता है।
3. विटामिन ई और सी सीरम
इंटरनेट पर सीरम का ट्रेंड काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है, क्योंकि सीरम आपकी त्वचा का टेक्सचर सुधारने में मदद करता है और आपकी त्वचा को ग्लोइंग बनाता है। विटामिन ई सीरम आपकी त्वचा को हाइड्रेट रखता है और विटामिन सी सीरम की मदद से आप अपनी त्वचा पर नेचुरल ग्लो ला सकते हैं।
4. चावल का पानी
लगभग हर कोरियन कॉस्मेटिक में चावल एक मुख्य इंग्रेडिएंट के रूप में पाया जाता है, क्योंकि चावल में स्टार्च होता है जिसकी मदद से आपकी त्वचा का रंग साफ़ होता है और आपके चेहरे से दाग भी कम होते हैं। आप चावल का पानी अपने चेहरे पर 10-15 के लिए पैक की तरह लगाएं और फिर सादे पानी से मुंह धो लें।
5. एलोवेरा जेल
एलोवेरा जेल आपकी त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है। आप एलोवेरा जेल में विटामिन ई का कैप्सूल मिला कर नाइट क्रीम की तरह लगा सकते हैं। इस मिक्सचर से आपकी त्वचा के पोर्स साफ़ रहेंगे और साथ ही आपकी त्वचा हाइड्रेट भी रहेगी।
6. बेसन और दही
बेसन और दही भी आपकी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद है। अगर आपको टैनिंग की समस्या है तो आप इस फेस पैक को ट्राई कर सकती हैं। पार्लर के महंगे detan pack की जगह आप यह रेमेडी का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप एक चम्मच बेसन में चुटकी भर हल्दी और 1 चम्मच दही डालें। इसे अच्छे से मिला लें और अपने चेहरे पर 10-20 मिनट के लिए लगा लें। ऐसा करने से आपकी टैनिंग काफी कम हो जाएगी।