अच्छा इंसान बनने का वादा

प्यारे बच्चों,
FILE

हम सभी जानते हैं कि भगवान और माता-पिता से भी बड़ा दर्जा गुरु या शिक्षक का माना जाता है। शिक्षक और विद्यार्थी का रिश्ता ही है इतना पवित्र, जिसमें जहां शिक्षक अपने सारे अच्छे गुण अपने विद्यार्थियों को सौंपना चाहता है वहीं विद्यार्थी भी उनका अनुसरण करते हुए अपने भविष्य की दिशा तय करते हैं।

शिक्षक हमें पूरे साल भर बहुत प्यारी-प्यारी बातें बताते हैं, तो एक दिन बच्चों को भी उनके लिए प्यारा-सा काम करना चाहिए। अगर हम अपने शिक्षक के लिए क्लास में अच्छा रिजल्ट लाते हैं तो सबसे ज्यादा खुशी उन्हें ही होती है। पर सिर्फ एक बार ही ऐसा क्यों?

क्या आपने सोचा है कि आपके शिक्षक (टीचर्स) आपसे क्या उम्मीद रखते हैं। इस क्रम में शिक्षक तो सभी को सीख देते ही हैं लेकिन कभी-कभी छात्र-छात्राएं ऐसे कार्य भी कर जाते हैं, जिनसे उनके शिक्षकों की छवि धूमिल हो जाती हैं।

अत: आप अपने टीचर्स के लिए कुछ करना चाहते हैं तो उन्हें फूल या गिफ्‍ट के साथ एक अच्छा और पढ़ा-लिखा इंसान बनने का विश्वास भी दिलाएं, तभी आपके टीचर्स को आप पर गर्व होगा। फिर देर किस बात की, इस टीचर्स डे पर अपने टीचर से कीजिए एक अच्छा इंसान बनने का पक्का वादा और मनाएं टीचर्स डे की खुशियां...।

वेबदुनिया पर पढ़ें