काश, सबके मम्‍मी-पापा होते

IFMINDIA FM

आप के मम्‍मी-पापा आपसे बहुत प्‍यार करते हैं, आप भी उनसे बहुत प्‍यार करते होंगे। आपको पता है कि कुछ बच्‍चों के पास मम्‍मी-पापा नहीं होते, उनका कोई घर भी नहीं होता।

ऐसे बच्‍चे अनाथालय में रहते हैं। जरा सोचिए कि उन्‍हें कैसा लगता होगा?

ऐसी ही कहानी है, फिल्‍म चेन कुली की मेन कुली के हीरो करण की। करण अनाथाश्रम में रहता है। करण के दो सपने हैं। भारतीय क्रिकेट टीम में खेलना और अपने मम्‍मी-पापा के साथ रहना।

करण को एक मैजिक बैट मिल जाता है और वह उस बैट से बहुत अच्‍छा क्रिकेट खेलता है। करण को भारतीय टीम में खेलने का मौका भी मिलता है।

एक दिन करण का मैजिक बैट टूट जाता है। तब करण का दोस्‍त वरूण उसे समझाता है कि जादू बैट में नहीं, करण के खेल में है।

यह बात करण की समझ में आ जाती है और वह मैजिक बैट के बगैर भी बहुत अच्‍छा क्रिकेट खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाता है।

करण की तरह आपका सपना भी पूरा हो सकता है। क्रिकेट ही नहीं टेनिस, फुटबॉल, शतरंज और ऐसे ही हर खेल में हम भी जादू कर सकते हैं। बस अपने अंदर छुपे हुए जादू को पहचानों और दिखाओ कमाल।

आप को भगवान ने प्‍यार करने के लिए मम्‍मी-पापा दिए हैं, तो आप भी अपने मम्‍मी-पापा की बात माना करो।

आपकी दीदी
नूपुर

वेबदुनिया पर पढ़ें