चलाओं उँगली और देखो कमाल

WDWD
बच्‍चों,
आप लोग कम्‍प्‍यूटर के बारे में तो जानते ही होंगे, तभी तो आपकी और मेरी दोस्‍ती है।

वैसे आप लोग कम्‍प्‍यूटर पर क्‍या करते हैं गेम्‍स खेलते हैं, फिल्में देखते हैं, ड्राइंग बनाते है, बस। भई यह तो गलत बात है। कम्‍प्‍यूटर केवल गेम्‍स खेलने या फिल्‍में देखने के लिए ही नहीं है।

गेम्‍स और फिल्‍मों के अलावा भी कम्‍प्‍यूटर पर देखने और करने के लिए बहुत-सी चीजें हैं। आप इसका बेहतर उपयोग करेंगे तो यह आपको घर और स्‍कूल में सबका चहेता बना देगा।

आप चाहे तो इंटरनेट पर अपनी दादी के लिए धार्मिक कथाएँ ढूँढ सकते है, अपने मनपसंद कार्टून कैरेक्टर के जन्‍म से अब तक की सारी जानकारियाँ हासिल कर सकते हैं। नए-नए दोस्‍त बना सकते हैं। इंटरनेट की मदद से होमवर्क और प्रोजेक्‍ट वर्क को बेहतर तरीके से पूरा कर सकते हैं।

जब इंटरनेट नहीं था तो किसी भी विषय की जानकारी हासिल करना आसान नहीं था। लोग घंटों लाइब्रेरी में बैठकर आवश्‍यक जानकारियाँ और सूचनाएँ तलाशा करते थे।

आप लोग तो भाग्‍यशाली हैं, हर सूचना, हर जानकारी आपकी उँगलियों पर हाजिर हैं।

अब देर किस बात की, चलाओं उँगली और देखो इंटरनेट का कमाल।

आपकी दीदी
नूपुर

वेबदुनिया पर पढ़ें