चलो, एक पौधा लगाएँ

ND
बच्‍चों, आप बहुत दिनों से छुट्टियाँ मना रहे हैं। आप इतनी छुट्टियाँ मनाते हुए बोर तो नहीं हुए ना। इन छुट्टियों में आपने कौन-सा सबसे अच्‍छा काम किया?

वैसे हमारी खुशी एक अच्‍छा काम कर रही है। वह मुझे बता रही थी कि उसने अपने घर में कुछ पौधे उगाए हैं। वो सुबह-शाम उन पौधों को पानी भी देती है। खुशी इन पौधों में फूल खिलने का इंतजार कर रही है। जब इन पौधों में फूल खिलेंगे तो खुशी इन्‍हें अपनी टीचर को गिफ्ट करेगी।

आप भी खुशी की तरह पौधे लगा सकते हो और उनमें सुंदर-सुंदर फूलों को खिलता हुआ देख सकते हो। उनकी देखभाल करने में भी बहुत मजा आता है। अपने परिश्रम का फल देखकर बहुत खुशी मिलती है। अब तो बारिश का मौसम भी आने वाला है। यह मौसम नए पौधे उगाने के लिए बहुत अच्‍छा होता है।

तो, आप लोग अपने घर में एक पौधा लगाएँगे न !

आपकी दीदी
नूपुर

वेबदुनिया पर पढ़ें