स्‍कूल चलें हम

ND
बच्‍चो,
अब आप लोगों के स्‍कूल खुलने वाले हैं। कैसी चल रही है, स्‍कूल जाने की तैयारी? नया स्‍कूल बेग, नई किताबें, नया क्‍लासरूम अब सबकुछ नया होगा।

एक बात पुरानी रहेगी, पहले भी पढ़ाई करनी पड़ती थी, अब भी करना होगी। अब तो आपको पढ़ाई पर पहले से ज्‍यादा ध्‍यान देना होगा क्‍योकि आप बड़ी क्‍लास में आ गए हैं।

हमारी मिंटू ने तो स्‍कूल जाने की पूरी तैयारी कर ली है। किताबों पर कवर चढ़ा लिया हैं, स्‍कूल शुज पर पॉलिश कर ली हैं। आप ने यह तैयारियाँ की या नहीं ?

हमारा चिंटू मुझसे कह रहा था, कि वो इस बार खूब मन लगाकर पढ़ाई करेगा और क्‍लास में फर्स्‍ट आएगा। आप भी अपनी क्‍लास में फर्स्‍ट आना चाहते हो, तो आप भी स्‍कूल में शूरू से मन लगाकर पढ़ाई करना।

आपकी दीदी
नूपुर

वेबदुनिया पर पढ़ें