बच्चों की नटखट कविता : मां मुझको ला दे कम्प्यूटर

FILE


नहीं चाहिए मुझको ट्यूटर
मां मुझको ला दे कम्प्यूटर।

कम्प्यूटर में ज्ञान है सारा
ये है सारे जग से न्यारा।

ये स्पेलिंग सिखलाता है
शब्दकोष इसमें आता है।

पूछो कोई भी सवाल तो
गूगल भाई सुलझाता है।

गणित और विज्ञान सभी के
मिनटों में ले आता उत्तर।

नहीं चाहिए मुझको ट्यूटर
मां मुझको ला दे कम्प्यूटर।

वेबदुनिया पर पढ़ें