एल्सी एसलेट पिछले १४ दिसंबर को अपना सौवाँ जन्मदिन मनाने जा रही थी। एक बड़ी पार्टी भी इस मौके पर होने वाली थी। क्यों न हो, उम्र के सौ साल पूरे कर लेना कोई हँसी-खेल थोड़े ही है। एल्सी के परिजनों ने रानी को भी एक पत्र भेजा कि वे भी उनकी दादी माँ को सौवें जन्मदिन पर बधाई दें। फिर क्या था पेंशन विभाग के कर्मचारियों ने जन्म का पंजीकरण करने वाली संस्था से जन्मतिथि का मिलान किया।
पाया गया कि एल्सी का जन्मदिन तो १८ दिसंबर को आता है। १९०८ में जब एल्सी का जन्म हुआ तो उसकी माँ ने २५ जनवरी १९०९ तक रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया था और जब करवाया तो जन्मतिथि १८ दिसंबर लिखवाई।
एल्सी का कोई ऐसा परिजन जीवित नहीं है, जो १४ दिसंबर को एल्सी के पैदा होने की पुष्टि कर दे। तो सौवें जन्मदिन पर एल्सी के लिए यही गिफ्ट हो गया कि उसे उसका असली जन्मदिन मिल गया। पार्टी तो फिर भी होना ही थी। जन्मदिन बदल जाने से क्या फर्क पड़ता है।