पारंपरिक सिल्क साड़ी
मकर संक्रांति के खास मौके पर बनारसी, कांजीवरम, या चंदेरी सिल्क साड़ी पहनना परंपरागत और शाही लुक देता है। सिल्क साड़ी का चमकदार और रिच फैब्रिक त्योहार की गरिमा को बढ़ाता है। इसे पहनने के लिए हल्के सोने या कुंदन की ज्वेलरी का चयन करें। बालों में गजरा लगाकर अपने लुक को और भी निखारें।
ब्लैक और गोल्डन कॉम्बिनेशन
मकर संक्रांति पर ब्लैक रंग पहनने की परंपरा है, क्योंकि यह सर्दियों में गर्माहट का प्रतीक है। ब्लैक साड़ी में गोल्डन बॉर्डर या ज़री वर्क का कॉम्बिनेशन बेहद खूबसूरत लगता है। इसके साथ ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी या टेंपल ज्वेलरी का इस्तेमाल करें। यह लुक सादगी के साथ-साथ स्टाइलिश भी दिखाई देता है।
रंग-बिरंगी साड़ियां और पतंग थीम
मकर संक्रांति पतंग उड़ाने का त्योहार है, और इस थीम को ध्यान में रखते हुए रंग-बिरंगी साड़ियां पहनना एक शानदार विकल्प हो सकता है। गुलाबी, पीला, और हरा जैसे चमकीले रंग इस मौके के लिए परफेक्ट हैं। आप प्रिंटेड साड़ी या पतंग थीम वाली डिजाइनर साड़ी भी चुन सकती हैं। इसे हल्के मेकअप और मेटल ज्वेलरी के साथ पेयर करें।
सादगी और ग्रेस के लिए कॉटन साड़ी
अगर आप हल्का और आरामदायक लुक चाहती हैं, तो कॉटन साड़ी चुनें। यह साड़ी आपको क्लासी और एलिगेंट लुक देती है। आप सफेद और लाल रंग की कॉटन साड़ी पहन सकती हैं, जो शुभ और शांति का प्रतीक है। इसके साथ चूड़ीदार ब्लाउज और छोटे झुमके पहनकर अपने लुक को पूरा करें।