हिल्सबोरो। वाशिंगटन काउंटी जज गेल नाचटिगल ने जूरी के एक सदस्य की गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया है। अब जूरी के इस सदस्य की छ: महीने की जेल तो तय है। इस सदस्य पर आरोप है कि वह लंच टाइम के बाद अपने काम पर वापस नहीं लौटा।
जब इस बारे में जज ने इस सदस्य पूछा तो उसने बताया कि वह अदालत की कार्रवाई से बहुत बोर हो गया था और इसलिए लंच के बाद घर आ गया और तो और अब जूरी मेंबर में बने रहने में भी उसकी कोई दिलचस्पी नहीं है। जज ने जूरी मेंबर के इस बयान को अदालत का अपमान मानते हुए वारंट जारी किया। क्या गलती वाकई जूरी मेंबर की है?