कहाँ गए ए, बी, सी...

WDWD
किसी संख्‍या को शब्‍दों में लिखना आपको जरूर आता होगा। अँग्रेजी में वन-टू-थ्री- फोर की स्‍पैलिंग भी आपने कई बार लिखी होगी।

अंकों की स्‍पैलिंग के साथ कुछ बहुत मजेदार तथ्‍य जुड़े हैं। आप सोच रहे होंगे, कि स्‍पैलिंग के साथ्‍ा क्‍या मजेदार तथ्‍य हो सकता है?

क्‍या आपने कभी इस बात पर ध्‍यान दिया कि 1 से लेकर 99 की स्‍पैलिंग में a, b, c और d चारों नहीं होते हैं।

1 से लेकर 999 की स्‍पेलिंग में a, b और c का प्रयोग एक बार भी नहीं होता है।

1 से लेकर 999, 999, 999 तक की स्‍पेलिंग में b और c एक बार भी नहीं आते है।

आपको यह जानकर और भी हैरानी होगी कि यदि हम पूरी गिनती की स्‍पेलिंग लिखे तब भी पूरी गिनती में कहीं भी c का प्रयोग नहीं होगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें