इंग्लैंड। हीदर पाइटर अपने बढ़े हुए वजन से परेशान थी। उसने डाइटिंग शुरू किया और अपना आहार खुद तय किया- चीजबर्गर।
ब्राउन ब्रेड और कम चर्बी वाले गोश्त और चीज से बने बर्गर। कुछ ही हफ्तों में अपना वजन 28.5 किलो कम करके वह एक छरहरी युवती बन गई है। मजे की बात यह कि पिछले साल चीजबर्गर खा-खाकर ही उसने अपना वजन बढ़ा लिया था।
चेशायर की रहने वाली हीदर चेहरे पर (एलिस इन वंडरलैंड की) चेशायर-कॅट मुस्कान लिए गंभीरता से सोच रही है कि अपना नर्स का काम छोड़कर डाइटिंग सलाहकार बन जाए।