मेरा नाम...

ND
ND
रियजेनेरियोदीवारोबीसभरहते हैपर क्या दीवार पर टँगकर भी रहा जा सकता है। कल्पना अजीब लगती है पर ब्राजील में दो भाई टिएगो और गेब्रियल इसी अंदाज में रहते हैं। वे दोनों कला के विद्यार्थी हैं और उनका यह अंदाज इंस्टालेशन प्रदर्शनी का है।

उन्होंने अपने जरूरत की चीजें मसलन डाइनिंग टेबल, कुर्सी, बिस्तर, ३३ फुट लंबी दीवार पर लटका ली है और दिन के सारे काम दीवार पर लटके-लटके ही करते हैं। इस दीवार पर वे दिन के १२ घंटे के करीब का वक्त गुजारते हैं। पिछली मई से वे इसी अंदाज में रह रहे हैं। हाँ, जब बारिश या बाथरूम जाना होता है तो वे पास की आर्ट गैलरी के बरामदे और बाथरूम का उपयोग करते हैं। अब इतना तो जरूरी है ना...!

वेबदुनिया पर पढ़ें