चीन ने बनाया गोलाकार रोबोट

मंगलवार, 21 दिसंबर 2010 (11:44 IST)
चीन के विज्ञान और तकनीक मंत्रालय ने बताया कि देश के पहले गोलाकार रोबोट का सफलतापूर्वक निर्माण कर लिया है।

अधिकारिक बयान के हवाले से देश की मीडिया ने कहा है कि सभी दिशाओं से तरंगों को ग्रहण कर सकने की क्षमता वाले इस गतिशील रोबोट में आगे-पीछे घूम सकने वाले हाथ लगे हैं और यह कई तरह के कामों को कर सकता है। इसने गतिशीलता और पर्यावरणीय अनुकूलता की क्षमता को बढ़ाया है।

इस निर्माण कार्य को बीजिंग यूनिवर्सिटी ऑफ पोस्ट्स एंड टेलीकम्युनिकेशन के शोधकर्ताओं ने अंजाम दिया है और विशेषज्ञों ने इस पर अपनी मुहर लगाई है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें