साथ ही 'एक्सपेरिया एस' नाम का टैबलेट पेश किया। 'एक्सपेरिया एस' की सबसे बड़ी विशेषता यह बताई गई कि उसका फ्रेम एल्युमीनियम का है, स्क्रीन 9.4 इंच का एचडी (हाई डेफ़िनिशन) स्क्रीन है और उसमें 3-क्वाड कोर प्रॉसेसर लगा हुआ है। तीनों नए स्मार्ट फ़ोन 13 मेगापिक्सल तक के, यानी किसी अच्छे सामान्य डिजिटल कैमरे की तरह की स्पष्टता और बारीकियों वाले चित्र खींच सकते हैं। तीनों के डिस्प्ले एचडी स्तर के हैं।