रोबोट भी करेगा प्यार का इजहार

सोमवार, 22 नवंबर 2010 (16:50 IST)
गमगीन लोगों के लिए वैज्ञानिकों द्वारा विकसित एक रोबोट राहत की उम्मीद लेकर आया है, जो अपने मालिक से प्यार करता है।

जर्मन डिजाइनर सटीफन उलरिच ने इस रोबोट को विकसित किया है। फुंकतिओनिदे रोबोट में ऐसे विशेष सेंसर हैं कि वह मानवीय भाव प्रदर्शित कर बता सकता है कि वह खुश है या फिर उसे प्यार हो गया है।

अखबार सन के अनुसार रोबोट अपने मालिक को बाँहों में भरकर अथवा उसके करीब रहने की मंशा जाहिर कर प्यार का इजहार करता है।

स्टीफन का कहना है कि एक दिन उसका रोबोट पूरी तरह पुरुष मित्र अथवा महिला मित्र की जगह ले लेगा। उनका कहना है कि अगर कोई रोबोट सभी भावनात्मक जरूरतें पूरी करने में सक्षम है तो दूसरे मनुष्य की जरूरत क्या है।

इससे पहले इस साल जापानी अन्वेषक हिरोषी इशिगुरो ने एक अनूठा रोबोट बनाया जिसे ‘टेलेनायड आर-1 ’ नाम दिया गया। इसका आकार एक छोटे शिशु के बराबर है, लेकिन उसके हाथ पैर नहीं है। इसे संचार उपकरण के रूप में विकसित किया गया। कोई व्यक्ति काफी दूरी से भी उसके जरिए बातचीत कर सकता है।

उसे बाजार में लाते वक्त हिरोषी ने कहा था कि अगर कोई दोस्त से बात करता है तो हम टेलेनायड के चेहरे पर मित्र के चेहरे की कल्पना कर सकते हैं। अगर हम उसे गले लगाते हैं तो मित्र से आलिंगन का भाव आता है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें