हाल ही में वैज्ञानिकों ने धरती के इतिहास में एक ऐसे नए काल युग की खोज की है जिसमें कई विख्यात मानव सभ्यताएं खत्म हो गई थी। 4200 वर्षों के इस काल को सबसे नया युग 'मेघालयन एज ' कहा जा रहा है और यह काल वर्तमान में जलवायु परिवर्तन के भयावह खतरों के प्रति मानव जाति को आगाह करता है।