वैज्ञानिकों के मुताबिक अंतिम हिम युग की समाप्ति के बाद के इस काल में 200 साल तक सूखे का कहर देखा गया। इससे कृषि आधारित समाज पर इसका गंभीर प्रभाव पड़ा। इसके परिणामस्वरूप मिस्र, यूनान, सीरिया, फलस्तीन, मेसोपोटामिया, सिंघु घाटी और यांग्त्से नदी घाटी में सभ्यताएं प्रभावित हुईं।