Live Updates : सहारनपुर में नवजोत सिंह सिद्धू को हिरासत में लिया गया

गुरुवार, 7 अक्टूबर 2021 (16:40 IST)
नई दिल्ली। लखीमपुर मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी बहराइच में लखीमपुर में मारे गए किसानों के परिजनों से मुलाकात करेंगी। पल पल की जानकारी...


04:40 PM, 7th Oct
सहारनपुर में सिद्धू को हिरासत में लिया गया। लखीमपुर कांड में आशीष मिश्रा से पूछताछ होगी। पुलिस ने आशीष मिश्रा को समन भेजा है। यूपी पुलिस के मुताबिक अब तक 3 आरोपी गिरफ्‍तार किए गए हैं।

04:06 PM, 7th Oct
-लखीमपुर में मारे गए किसानों से मिलने बहराइच पहुंचीं प्रियंका गांधी।
-पुलिस ने काफिले को रोका। 

03:46 PM, 7th Oct
-नवजोत सिंह सिद्धू को सहारनपुर में रोका गया। 
-बड़े काफिले के साथ जा रहे थे लखीमपुर
-लखीमपुर हिंसा मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार।
-दोनों आशीष मिश्रा के दोस्त बताए जा रहे हैं।

12:51 PM, 7th Oct
-सुप्रीम कोर्ट ने लखीमपुर मामले में यूपी सरकार से मांगी स्‍टेटस रिपोर्ट, कल होगी सुनवाई
-सीजेआई ने यूपी सरकार के वकील से भी पूछा कि मामले में क्या एक्शन लिया गया है?
-कितने लोगों पर एफआईआर हुई है और कितने गिरफ्तार किए गए हैं?
-यूपी सरकार के वकील ने कहा कि रिटायर जज की कमेटी बना दी गई है।

10:50 AM, 7th Oct
-कांग्रेस लीडर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी दिन के 11 बजे बहराइच के लिए लिए होंगें रवाना।
-मिली जानकारी के मुताबिक दोनों पहले मोहरनिया में मृतक किसान सरदार गुरुविंदर सिंह के यहां जाएंगे।
-इसके बाद वे बंजारन टांडा मृतक किसान सरदार दलजीत सिंह के गांव में जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे।

10:38 AM, 7th Oct
-प्रियंका ने फिर मांगा केंद्रीय गृहराज्यमंत्री का इस्तीफा
-कहा-नैतिक आधार पर इस्तीफा देना चाहिए।
-जांच पूरी होने तक छोड़ना होगा पद।
-लखीमपुर मामले में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलने आज बहराइच जा रही है प्रियंका गांधी।

10:34 AM, 7th Oct
-लखीमपुर मामले में योगी सरकार ने किया एक सदस्यीय न्यायिक जांच कमेटी का गठन।
-इलाहाबाद हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज प्रदीप कुमार करेंगे न्ययिक जांच, 2 माह में देनी है रिपोर्ट।
-गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी कांड का सुप्रीम कोर्ट ने भी स्वतः संज्ञान लिया है। गुरुवार को चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया की अगुवाई वाली बेंच इसकी सुनवाई करेगी।

08:55 AM, 7th Oct
-आज सुप्रीम कोर्ट में लखीमपुर मामले में सुनवाई।
-लखीमपुर में 4 किसानों समेत 8 लोगों की मौत।
-एफआईआर के बाद भी इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। टिकैत ने दिया 6 दिन का अल्टीमेटम
-टिकैत ने दिया 6 दिन का अल्टीमेटम, कहा- गिरफ्तारी नहीं हुई तो बड़ा प्रदर्शन होगा।


08:53 AM, 7th Oct
-यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव आज लखीमपुर जाएंगे।
-बसपा नेता सतीश मिश्र भी आज लखीमपुर में मृत किसानों के परिजनों से मुलाकात करेंगे।
-सिद्धू, भूपेंद्र हुड्डा समेत कई कांग्रेस नेता आज भी लखीमपुर जाएंगे।

08:51 AM, 7th Oct
-प्रियंका गांधी बहराइच में लखीमपुर में मारे गए किसानों के परिजनों से मुलाकात करेंगी।
-राहुल गांधी आज दिल्ली रवाना होंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी