कन्या और मिथुन राशि के स्वामी बुध ग्रह कन्या में उच्च, मीन में नीच का होता है। लाल किताब में छठे भाव में शनि बली और बारहवें भाव में मंदा होगा। चंद्र और मंगल के साथ एवं इनकी राशियों में बुरा फल देता है। लेकिन यहां सातवें घर में होने या मंदा होने पर क्या सावधानी रखें जानिए।
3. साझेदारी का व्यापार ना करें।
4. मदिरा, जुए, सट्टे के कार्यों से बचें।
5. बेटी, बहन, बुआ और साली से अच्छे संबंध रखें।
3. साबूत हरे मूंग का दान करें।
4. पर्व विशेष पर कन्याओं को भोजन कराएं।
5. बुध के साथ मंगल या सूर्य हो तो उपाय करें।