राहु 23 सितंबर 2020 दिन बुधवार को वृषभ में वक्री होगा एवं केतु वृश्चिक राशि में प्रवेश करेगा। राहु इस राशि में अप्रैल 2022 तक रहेगा। इसी प्रकार 29 सितंबर को शनि अब पूरे 142 दिन बाद यानी 29 सितंबर को सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर वक्री से मार्गी हो रहे हैं।
यदि आपकी कुंडली में राहु मंदा होकर बैठा है तो रोग, निराशा के भाव, संकट और मानसिक तनाव पैदा करेगा। यदि शुभ भाव में है तो किस्मत पलट देगा। सभी राशि वालों के लिए लाल किताब अनुसार राहु के सामान्य उपाय।