1.सूर्य के अशुभ होने पर शरीर में अकड़न आ जाती है।
2.मुंह में थूक बना रहता है। मुंह और दांतों में तकलीफ हो जाती है।
3.दिल का रोग हो जाता है, जैसे धड़कन का कम-ज्यादा होना।
4.सिरदर्द बना रहता है। व्यक्ति अपना विवेक खो बैठता है।
2.रविवार का व्रत रखना चाहिए। पिता का सम्मान करें।
3.मुंह में थोड़ासा गुड़ डालकर ऊपर से पानी पीकर ही घर से निकलें।
4.सोना, गेहूं, गुड़ या तांबे का दान करना चाहिए या बहते पानी में गुड़ प्रवाहित करें।
5.कुंडली में सूर्य जिस भाव में अशुभ होकर स्थित हो उस भाव और ग्रह अनुसार उपाय करें।