लाल किताब अनुसार सूर्य यदि है इन भावों में तो रखें 5 सावधानियां

अनिरुद्ध जोशी

गुरुवार, 9 अप्रैल 2020 (12:39 IST)
ला‍ल किताब के अनुसार कुंडली में सूर्य यदि पंचम, सप्तम, अष्टम और एकादश भाव में है तो कुछ वर्जित कार्य बताएं गए हैं। इन्हें नहीं जानते हैं तो अपनी कुंडली की जांच करके जान लें।
 
 
1.पहला : सूर्य यदि सप्तम या अष्टम भाव में हो तो ताम्बे का और सुबह-शाम को दान नहीं देना चाहिए।
2.दूसरा : सूर्य बलवान होने पर सूर्य की वस्तुएं जैसे सोना, गेहूं, गुड़ व तांबे का दान नहीं देना चाहिए।
3.तीसरा : सूर्य-चंद्रमा ग्यारहवें भाव में हो तो शराब व मांस का सेवन नहीं करना चाहिए।
4.चौथा : सूर्य पांचवें भाव में है तो संतान को त्रास न दें। पिता, ताऊ और पूर्वज को सम्मान नहीं देंग तो बर्बादी होगी।
5.पांचवां : सूर्य यदि सप्तम भाव में है तो पत्नी से अच्छे संबंध बनाकर रखें।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी