अमेर‍िका में तीन और बैंक धराशायी

शनिवार, 3 अक्टूबर 2009 (18:01 IST)
अमेर‍िका में तीन और बैंकों के बंद होने से इस वर्ष धराशायी होने वाले बैंकों की संख्या बढ़कर 98 तक पहुँच गई है। दरअसल जो बैंक कर्जे के बोझ से दबे हैं और जिनके पास पूँजी संकट है, नियामक ऐसे बैंकों को बंद करने के लिए दबाव बना रहे है।

फेडरेल डिपाजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन का कहना है कि मिशीगन स्थित वारेन बैंक बंद हो गया है और ओहियो स्थित हंटिगटन नेशनल बैंक वहाँ जमा अपनी समस्त राशि निकाल रहा है। बैंक की 53.8 करोड़ डॉलर की परिसंपत्तियाँ हैं और 50.1 करोड़ डॉलर की राशि जमा है।

मिनेसोट्टा का जैनिंग्स स्टेट बैंक भी बंद हो गया है और वहाँ सेन्ट्रल बैंक उस बैंक में जमा अपनी संपतियों को निकाल रहा है। उसकी 5.63 करोड़ डॉलर की परिसंपतियाँ हैं और 5.24 करोड़ डॉलर जमा राशि हैं।

बंद होने वाले बैंकों में तीसरा सदर्न कोलोरेडो नेशनल बैंक है और वहीं का लेगेसी बैंक उसमें जमा अपनी संपति वापिस ले रहा है। उसकी 3.95 करोड़ डॉलर की परिसंपति है और 3.19 करोड़ डॉलर की जमा राशि है।

इन सब बैंको की शाखाएँ कल खुली थी और सभी ग्राहक अपनी जमा राशियों को चेक, एटीएम और डेबिट कार्ड के जरिए निकाल रहे थे।

इन तीनों बैंकों के बंद होने से कॉरपोरेशन पर 29.3 करोड़ डॉलर का अतिरिक्त दबाव बढ़ेगा। हालाँकि कॉरपोरेशन ने 250000 डॉलर जमा राशि वाले ग्राहकों को आश्वस्त किया है कि उनकी पूँजी सुरक्षित है।

वेबदुनिया पर पढ़ें