संयुक्त राष्ट्र औद्योगिक विकास संगठन (यूनिडो) ने कहा कि वह देशभर में आठ औद्योगिक क्लस्टरों में विकास कार्य करने के लिए वाणिज्य मंत्रालय के साथ बातचीत कर रहा है।
संयुक्त राष्ट्र के संगठन ने कहा कि ये आठ क्लस्टर विविध उद्योग खंडों की जरूरतें पूरी करते हैं जिनमें विनिर्माण, कपड़ा और आटोमोबाइल शामिल हैं। इनमें से तीन आटोमोबाइल क्लस्टर हैं।
यूनिडो के प्रतिनिधि फिलिप आर शोल्ट्स ने बताया‘हम भारत के आठ औद्योगिक क्लस्टरों में काम करने के लिए वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय से बातचीत कर रहे हैं। इनमें से तीन क्लस्टर विशेष तौर पर आटो क्षेत्र के हैं।'(भाषा)