मिलों द्वारा आपूर्ति बढ़ाने और स्टाकिस्टों व थोक उपभोक्ताओं द्वारा उठाव कम किए जाने से समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान दिल्ली थोक चीनी बाजार में चीनी की कीमतों में 250 रुपए क्विंटल तक की गिरावट दर्ज हुई।
बाजार सूत्रों के अनुसार बढ़ती कीमतों पर काबू पाने के लिए सरकार द्वारा नकदी स्थिति बेहतर करने के लिए किए गए उपायों के कारण बिकवाली दबाव बढ़ गया।
उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा भारी मात्रा में साफ चीनी का आयात बढ़ाने और स्टाकिस्टों द्वारा जमा स्टाक रखने के नियमों को कड़ा करने के कारण घरेलू बाजार में पर्याप्त स्टाक की स्थिति बन गई।
शादी-विवाह और त्योहारी मौसम नहीं होने के कारण शीतल पेय और आइसक्रीम निर्माताओं की माँग में कमी आने से भी बाजार धारणा पर असर पड़ा।
चीनी तैयार मीडियम और सैंकड ग्रेड के भाव क्रमश: 3575-3700 रुपए और 3565-3690 रुपए घटकर सप्ताहांत में क्रमश: 3400-3500 रुपए और 3390-3490 रुपए क्विंटल बंद हुए।
मिल डिलीवरी मीडियम और सैंकड ग्रेड के भाव 250 रुपए की गिरावट के साथ सप्ताहांत में क्रमश: 3150-3300 रुपए और 3140-3290 रुपए क्विंटल बंद हुए।
मिल गेट चीनी किनौनी और असमोली के भाव 130 रुपए की हानि के साथ सप्ताहांत में क्रमश: 3500 रुपए और 3500 रुपए क्विंटल बंद हुए।
मवाना दौराल और थाना भवन के भाव 100 रुपए की गिरावट के साथ सप्ताहांत में क्रमश: 3475 रुपए, 3460 रुपए और 3475 रुपए क्विंटल बंद हुए। (भाषा)