इंटेक्स इंटरनेट सर्फिंग सुरक्षा कारोबार में

शुक्रवार, 28 जनवरी 2011 (15:43 IST)
सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इंटेक्स टेक्नोलॉजीज (इंडिया) ने आज इंटेक्स कंज्यूमर सिक्यूरिटी नाम का नया सॉफ्टवेयर पेश करके आईटी सुरक्षा कारोबार में कदम रखा।

कंपनी के महाप्रबंधक (उत्पाद-प्रबंधन) विक्रम कालिया ने कहा कि इस श्रेणी का पहला उत्पाद इंटेक्स सेफ सर्फ एंटीवायरस 2011 होगा। कंपनी ने इसे पीसी टूल्स के साथ मिलकर पेश किया है।

कंपनी की योजना इंटेक्स सेफ सर्फ एंटीवायरस 2011 को चरणबद्ध ढंग से पश्चिम भारत और शेष भारत में अप्रैल 2011 तक पेश करने की है। कंपनी को उम्मीद है कि उसके कुल कारोबार का 50 प्रतिशत पश्चिमी क्षेत्र से आएगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें