आउटसोर्स प्रोडक्ट इंजीनियरिंग सेवाएँ प्रदान करने वाली कंपनी इम्पीटस टेक्नॉलॉजीस अगले वर्ष तक नोएडा में अपना तीसरा केन्द्र प्रारंभ करेगी।
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रवीण कांकरिया के अनुसार वर्तमान में कंपनी के नोएडा में दो केन्द्रों के साथ ही इंदौर में तीन विकास केन्द्र एवं हैदराबाद में एक केन्द्र है। नोएडा में नया केन्द्र स्थापित करने पर कंपनी 40 लाख डॉलर के लगभग राशि निवेश करेगी। कंपनी इन केन्द्रों के माध्यम से दूरसंचार, वित्तीय सेवाएँ, बीमा, स्वास्थ्य रक्षा, डिजिटल मीडिया आदि क्षेत्रों की कंपनियों को आउटसोर्स्ड सॉफ्टवेयर संबंधी अनुसंधान एवं विकास सुविधाएँ, टेस्टिंग, क्वालिटी अश्योरेंस व सपोर्ट सर्विस उपलब्ध कराती है।