'मेक इंडिया ग्रेट अगेन' (भारत को फिर से महान बनाएं) यानी 'मीगा' (Miga): उन्होंने कहा कि अगर मैं अमेरिका की भाषा में कहूं तो विकसित भारत का मतलब 'मेक इंडिया ग्रेट अगेन' (भारत को फिर से महान बनाएं) यानी 'मीगा' (Miga) है। जब संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत एक साथ काम करते हैं, यानी मागा (Maga) और मीगा मिलकर समृद्धि के लिए 'मेगा' साझेदारी बनती है तथा यह 'मेगा' भावना हमारे लक्ष्यों को नया आकार और दायरा प्रदान करती है।' जब दोनों नेताओं ने व्यापक द्विपक्षीय वार्ता के बाद मीडिया को संबोधित किया तो मोदी ने ट्रंप की उपस्थिति में 'मीगा' (Miga) का उल्लेख किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने 'एक्स' पर पोस्ट किया : प्रधानमंत्री मोदी ने 'एक्स' पर पोस्ट किया कि राष्ट्रपति ट्रंप अकसर 'मागा (Maga)' के बारे में बात करते हैं। भारत में, हम एक विकसित भारत की दिशा में काम कर रहे हैं, जो अमेरिकी संदर्भ में 'मीगा' (Miga) में है। भारत-अमेरिका के बीच समृद्धि के लिए एक 'मेगा' साझेदारी है।'
ट्रंप ने अपने चुनावी भाषणों में 'मेक अमेरिका ग्रेट अगेन' का उल्लेख अक्सर करते थे। इसके अलावा, राष्ट्रपति ट्रंप ने एक कॉफ़ी टेबल बुक 'अवर जर्नी टुगेदर' उपहार स्वरूप भेंट की। इस पर ट्रंप द्वारा हस्ताक्षरित संदेश लिखा था कि मिस्टर प्राइम मिनिस्टर, यू आर ग्रेट (प्रधानमंत्री जी, आप महान हैं)।' कॉफी टेबल बुक में दोनों नेताओं की दोस्ती के अविस्मरणीय क्षणों का उल्लेख है।(भाषा)(फोटो सौजन्य : ट्विटर)