एचईसी वर्षों बाद लाभ में

रविवार, 2 सितम्बर 2007 (19:23 IST)
वर्षों से घाटे में चल रही हैवी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचईसी) ने वित्त वर्ष 2006-07 के दौरान 2 करोड़ 85 लाख रु. का शुद्ध लाभ अर्जित किया है। कंपनी सूत्रों के अनुसार एचईसी को वर्ष 2005-06 के दौरान 87 करोड़ रु. का घाटा हुआ था। एचईसी पिछले दस वर्षों से भी अधिक समय से घाटे में चल रही थी। वर्तमान में इसमें 3200 कर्मचारी कार्यरत हैं। कंपनी को गत वर्ष 700 करोड़ रु. के ऑर्डर मिले।

वेबदुनिया पर पढ़ें