ओएनजीसी की निवेश योजनाओं को मंजूरी

बुधवार, 26 दिसंबर 2007 (10:01 IST)
सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ओएनजीसी) मुंबई अपतटीय क्षेत्र में अपनी तेल उत्पादन सुविधाओं को बेहतर बनाने और कावेरी क्षेत्र में पीवाई तीन परियोजना के विकास पर 2700 करोड़ रु. का निवेश करेगी।

ओएनजीसी निदेशक मंडल ने सप्ताहांत यहाँ हुई अपनी बैठक में शेयरधारकों को 180 प्रश अंतरिम लाभांश देने के अलावा मुंबई हाई स्थित अपनी तेल उत्पादन सुविधाओं के पाइपलाइन नेटवर्क को मजबूत बनाने के लिए 2553.25 करोड़ रु. की निवेश योजना को मंजूरी दे दी।

कावेरी अपतटीय क्षेत्र स्थित पीवाई तीन परियोजना के तीसरे चरण के विकास पर 147.19 करोड़ रु. के निवेश को भी हरी झंडी दे दी गई। यह राशि परियोजना में होने वाले 8.97 करोड़ डॉलर के कुल निवेश का 40 प्रश है। ओएनजीसी की इस परियोजना में 40 प्रश भागीदारी है।

ओएनजीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री आरएस शर्मा ने इस मौके पर कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में लगातार उतार-चढ़ाव का रुख बना हुआ है। इसके बावजूद कंपनी ने पिछले वर्ष के समान 180 प्रश अंतरिम लाभांश की घोषणा कर शेयरधारकों की उम्मीदों के अनुरूप फैसला लिया है।

ओएनजीसी को नवंबर 2007 में हुई तेल एवं गैस की 6 नई खोज का भी निदेशक मंडल ने संज्ञान लिया। ये खोजें कंपनी के पहले से स्थापित क्षेत्रों में हुई। कंपनी को झारखंड में बोकारो स्टील सिटी के पास परबतपुर में कोल बैड मीथेन (सीबीएम) का पहला खुदाई कुआँ स्थापित करने में भी सफलता मिली है। ओएनजीसी को अंतरराष्ट्रीय पत्रिका 'फार्च्युन' की वार्षिक सूची में दुनिया की सबसे पसंदीदा कंपनी होने का भी गौरव प्राप्त हुआ है।

वेबदुनिया पर पढ़ें